छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धाः लक्की ड्रा में बाइक देने का नाम पर 49 हजार की ठगी

सिटी कोतवाली पुलिस ने लक्की ड्रा नाम पर करीब 49 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 25 नवंबर 2019 को एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें लक्की ड्रा में बाइक जीतने की बात कर उसके साथ ठगी की गई है. शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवकुमार गुप्ता को मध्यप्रदेश के सीधी जिला से गिरफ्तार किया गया है.

Forty nine thousand cheated in the name of giving Pulsar bike in Lucky Draw
लक्की ड्रा में पल्सर बाइक देने का नाम पर 49 हजार की ठगी

By

Published : Mar 11, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 1:13 PM IST

कवर्धाःसिटी कोतवाली पुलिस ने लक्की ड्रा नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि करीब 16 माह पहले एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि लक्की ड्रा में बाइक जीतने की बात कर उसके साथ ठगी की गई है. शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवकुमार गुप्ता को मध्यप्रदेश के सीधी जिले से गिरफ्तार कर लिया है.

25 नवंबर 2019 को दर्ज हुई थी शिकायत

कोतवाली पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने 25 नवंबर 2019 को थाने में शिकायत पर कराई थी. पीड़ित ने बताया था कि उसको बाइक देने के नाम पर 48 हजार 900 रुपए की ठगी की गई है. उसे अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को इंडियान कंपनी का अधिकारी बताकर ठगी किया है. पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी.

बिलासपुरः माला गूंथने के नाम पर ठगी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार

साइबर टीम की मदद से मिली सफलता

आरोपी के कॉल डिटेल निकालकर साइबर टीम ने जांच शुरू की. साइबर सेल के मदद से बुधवार को पता चला कि आरोपी मध्यप्रदेश के सीधी जिले का रहने वाला है. लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम को रवाना किया गया. पुलिस टीम ने सीधी जिला के कोराइखांड से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Mar 12, 2021, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details