छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा पवित्र मंदिर, मर्यादा नहीं टूटना चाहिए: रमन सिंह - कवर्धा न्यूज

छत्तीसगढ़ की महिला सांसद से दुर्व्यवहार मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि सरकार किसकी है, यह मायने नहीं रखता. लोकसभा एक मंदिर है और मंदिर की भी मर्यादा होती है. उन्होंने कवर्धा जिले में बिजली कटौती की समस्या को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना भी साधा.

पूर्व सीएम रमन सिंह
पूर्व सीएम रमन सिंह

By

Published : Aug 19, 2021, 10:37 PM IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस की महिला सांसद के साथ दुर्व्यवहार पर कहा है कि लोकसभा में जो गिरावट आ रही है, वह चिंताजनक है. चाहे कोई भी पार्टी सत्ता में रहे लेकिन मर्यादा बरकरार रहनी चाहिए.

पूर्व रमन सिंह परिवार के साथ पहुंचे कवर्धा

रमन सिंह ने कवर्धा जिले के शेयरधारी गन्ना कृषकों को रियायत दर पर शक्कर नहीं दिए जाने के मुद्दे पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कवर्धा जिले के गन्ना किसानों को शक्कर देना चाहिए लेकिन अगर सरकार किसानों को बेहतर रिकवरी देने के बावजूद प्रोत्साहित नहीं करेगी तो किसान अच्छे क्वालिटी का गन्ना उत्पादन क्यों करेगा? ऐसे में शक्कर कारखाना की रिकवरी दर भी गिर जाएगी.

अच्छी बारिश के लिए भीमसेन देव को मनाने पहुंचे 84 गांव के लोग

रमन सिंह यह कहने से भी नहीं चूके कि इस सरकार को किसानों से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने दो टूक कहा कि जो किसानों को बिजली और खाद नहीं दे सकता, वह क्या करेगा, उन्हें सिर्फ अपनी कमाई से मतलब है. इसके अलावा भी कई मुद्दों को लेकर रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाए.

रमन सिंह दो दिवसीय प्रवास पर अपने गृह जिले कवर्धा पहुंचे हैं. उन्होंने सपरिवार नगर के बूढ़ा महादेव मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर और काली मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के लिए खुशहाली की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details