छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध लकड़ी पर कार्रवाई करने गए कर्मचारियों से मारपीट, मामला दर्ज

कवर्धा जिले के बोड़ला ब्लॉक के बीजापानी गांव में अवैध लकड़ी पर कार्रवाई करने पर वनकार्मियों से मारपीट करने का मामला आया है. गांव के एक घर में अवैध लकड़ी रखी गई है, जिसके बाद कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की टीम से आरोपियों ने गाली-गलौच कर मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है.

Forest Department employees
वन विभाग के कार्मचारियों से मारपीट

By

Published : Mar 11, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 1:48 PM IST

कवर्धा: जिले के बोड़ला ब्लॉक के सिंघारी परिक्षेत्र के बीजापानी गांव में अवैध लकड़ी पर कार्रवाई करने गए वनकर्मियों से लोगों ने जमकर मारपीट की है. वन विभाग कर्मचारी ने बोड़ला थाना में 9 लोगों के खिलाफ शासकीय काम में बाधा, गाली-गलौच और मारपीट करने की शिकायत दर्ज की है.

वन विभाग कर्मचारियों से मारपीट

मामला जिले के बोड़ला ब्लॉक के सिंघारी परिक्षेत्र का है, जहां वन विकास निगम के कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि बीजापानी गांव में धरम बैगा के घर अवैध लकड़ी छुपाकर रखा गया है. जिसके बाद वन विकास निगम की टीम मौके के लिए रवाना हुई और धरम बैगा के घर छापा मारने पहुंची लेकिन आरोपी ने अपने सहयोगियों को बुलाकर वन विभाग के कर्मचारियों को वापस जाने को कहा.

मारपीट करने लगे आरोपी

जब विभाग की टीम की ओर से कारवाई करने लगे तो आरोपी और उसके सहयोगी ने वनकर्मियों से गाली-गलौच किया, और फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई. वनकर्मियों पर आरोपियों को भारी पड़ता देख वन विभाग की टीम वहां से भागकर बोड़ला थाना पहुंची.

9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि इस घटना के बाद वन विकास निगम के सहायक परियोजना क्षेत्रपाल रंजीत पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया है. पुलिस ने छोटू वर्मा, पंचराम गोड़ व 7 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. फिलहाल अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details