छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वन विभाग ने बांटे सब्जियां और फलों के बीज, किसान करेंगे फलदार पौधों की बुआई - वन विभाग ने बाटें सब्जियां और फलों के बीज

वन प्रबंधन समिति के सदस्यों और ग्रामीणों को सब्जी और फल के बीच वितरित किया गया.

distributed seeds of vegetables and fruits
ग्रामीणों को बांटे गए सब्जियां और फलों के बीज

By

Published : Jul 12, 2020, 9:46 AM IST

Updated : Jul 12, 2020, 12:52 PM IST

कवर्धा:राज्य कीअर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाली नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी योजना के तहत संयुक्त वन प्रबंधन समिति ने निशुल्क फलों और सब्जियां के बीज वितरित किए. वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार पर जिले के वन मंडल में बाड़ी योजना के तहत परिक्षेत्रों के आने वाली संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्य और परिवारों को बीज वितरित किया गया. जिसमें 3 हजार किलोग्राम फलों के बीज और 300 किलोग्राम सब्जियों के बीज का वितरित किया गया.

ग्रामीणों को बांटे गए सब्जियां और फलों के बीज


1लाख सीड बॉल डिब्लिंब का होगा काम

वन मंडल अधिकारी दिलराज प्रभाकर ने बताया कि जिले में हर्रा, बहेड़ा, आंवला, नीम, महुआ, हल्दू, कुल्लू , करंज, धावड़ा, साल, सागौन, शिशु, बबूल, बांस, बेर, कटहल और अन्य प्रजातियों के बीज से सीडबॉल का निर्माण वन विभाग ने किया है. चयनित वन क्षेत्रों में समस्त परिक्षेत्रों में 1 लाख सीड बॉल डिब्लिंब का काम किया जाएगा.

ग्रामीणों को बांटा गया बीज

पढ़ें- SPECIAL: 'न रोका-न छेका', फिर काहे का 'रोका-छेका'


पोषक तत्वों की आपूर्ति के लिए की गई पहल

आम, बेर, बेल, सीताफल, कटहल, जामुन, लौकी, बरबट्टी, भिंडी, करौंदा, बैंगन आदि फल और सब्जियों के बीजों का वितरण किया गया. शासन की यह योजना वनांचल में जन सामान्य को मितव्यी, आत्मनिर्भर बनाने और फल और सब्जियों का खाने में उपयोग करने से पोषक तत्वों की आपूर्ति करने में महती भूमिका निभाएगा.

Last Updated : Jul 12, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details