कवर्धा:राज्य कीअर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाली नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी योजना के तहत संयुक्त वन प्रबंधन समिति ने निशुल्क फलों और सब्जियां के बीज वितरित किए. वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार पर जिले के वन मंडल में बाड़ी योजना के तहत परिक्षेत्रों के आने वाली संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्य और परिवारों को बीज वितरित किया गया. जिसमें 3 हजार किलोग्राम फलों के बीज और 300 किलोग्राम सब्जियों के बीज का वितरित किया गया.
1लाख सीड बॉल डिब्लिंब का होगा काम
वन मंडल अधिकारी दिलराज प्रभाकर ने बताया कि जिले में हर्रा, बहेड़ा, आंवला, नीम, महुआ, हल्दू, कुल्लू , करंज, धावड़ा, साल, सागौन, शिशु, बबूल, बांस, बेर, कटहल और अन्य प्रजातियों के बीज से सीडबॉल का निर्माण वन विभाग ने किया है. चयनित वन क्षेत्रों में समस्त परिक्षेत्रों में 1 लाख सीड बॉल डिब्लिंब का काम किया जाएगा.