कवर्धा :जिले में भारी बारिश से सकरी नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. नदी का जल स्तर इतना बढ़ गया है कि पुल के ऊपर से पानी बह रहा है और आवागमन बाधित हो गया है. रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर भी जाम हो गया है और दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई हैं. वहीं नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, लिहाजा लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर जाना शुरू कर दिया है.
कवर्धा : सकरी नदी के ऊपर से बह रहा पानी, बाढ़ की चपेट में हैं कई गांव
जिले में भारी बारिश से सकरी नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है वहीं कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.
सकरी नदी मे बाढ़
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश, 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी
वहीं कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. रेंगाखार, समनापुर, राजानवागांव, चिखली, जैसे अनेकों गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं, लिहाजा लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं. सकरी नदी का इतना विकराल रूप दूसरी बार देखने को मिला है, इससे पहले 1999 में आई बाढ़ ने तबाही मचा दी थी.
Last Updated : Aug 8, 2019, 3:44 PM IST