छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: बारिश से बढ़ा सकरी का जलस्तर, कई गांव में मंडराया बाढ़ का खतरा - कवर्धा

कवर्धा में भारी बारिश से सकरी नदी उफान पर है. इसकी वजह से आस-पास के इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

सकरी नदी में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त

By

Published : Aug 3, 2019, 5:38 PM IST

कवर्धा: दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से सकरी नदी उफान पर है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाढ़ की वजह से रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग बाधित हो गया. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से आस-पास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

सकरी नदी का जलस्तर बढ़ा, सड़क यातायात बाधित

घरों में घुसने लगा पानी

पांच साल बाद यह पहला मौका है जब सकरी नदी का जलस्तर इतना बढ़ा हो. नदी का जलस्तर बढ़ने से सड़क यातायात बाधित हुआ है. वहीं रेंगाखार, समनापुर, चिखली, जैसे गांवों के घरों में पानी घुसने लगा है, जिसकी वजह से लोगों घरों को खाली करना शुरू कर दिया है.

पढ़ें : इंद्र देवता की मेहरबानी बनी परेशानी, कई गांव हुए पानी-पानी

पुलिस मौके पर मौजूद

रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग में आवागमन बंद है, लेकिन लोगों की भीड बाढ़ देखने जरूर पहुंच रही है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवान मौके पर मौजूद हैं. रेस्क्यू टीम को भी सुरक्षा के साजो सामान के साथ मुस्तैद कर दिया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details