कवर्धा: चिल्फी थाना क्षेत्र में एक खड़ी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. हालांकि डॉयल 112 की टीम ने ट्रक का पीछाकर ड्राइवर को धर दबोचा. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालाक को गिरफ्तार कर लिया है.
भीषण सड़क हादसा: कोंडागांव में 4 युवकों की मौत, एक नवजात बच्ची समेत 5 घायल
दरअसल, शुक्रवार की सुबह 11 बजे मध्यप्रदेश के गढ़ी गांव के एक परिवार अपने निजी कार्य से रायपुर जा रहे थे. इसी दौरान चिल्फी घाटी में सामने से तेज रफ्तार ट्रक को आते देख कार चालक ने अपनी वाहन को सड़क किनारे रोक दिया. बावजूद इसके ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इतना ही हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी चालाक को गिरफ्तार कर लिया है.