कवर्धा: छत्तीसगढ़ की सीमा पर चिल्फी घाटी में 5 आदिवासी लड़कियों समेत सात लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. बताया जा रहा है कि ये सभी भोपाल से कोरबा जाने के लिए निकले थे. अब ये सभी प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं, कि उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाए.
भोपाल से कोरबा लौट रहीं 5 आदिवासी युवतियों को किया गया क्वॉरेंटाइन - chhattisgarh news
कोरबा जिले की रहने वाली 5 आदिवासी लड़कियों समेत सात लोगों को चिल्फी घाटी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया है. सभी ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
बता दें, मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में काम करने गई कोरबा जिले की पांच आदिवासी लड़कियां और दो लड़के भोपाल के सीटी मजिस्ट्रेट से पास बनवाकर अपने घर कोरबा जाने के लिए निकले थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन्हें छत्तीसगढ़ सीमा धवाईपानी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोक दिया.
लड़कियों ने कवर्धा प्रशासन से जाने की अनुमति मांगी, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया है और चिल्फी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी लड़कियों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन रहने को कहा गया है, जिससे लड़कियां परेशान हैं और सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर शासन-प्रशासन से मदद करने की गुहार लगाई है.