छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फेसबुक पर दोस्ती कर यौन शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार - मुंगेली जिले

कवर्धा की कोतवाली पुलिस ने फेसबुक पर पहले युवतियों से दोस्ती फिर उनका दैहिक शोषण कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल और बाइक को जब्त कर लिया है.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2021, 2:05 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 8:13 PM IST

कवर्धा: कोतवाली पुलिस ने युवतियों का यौन शोषण कर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले फेसबुक के जरिए युवतियों से दोस्ती करता था, फिर उन्हें अपने प्रेम के जाल में फंसाकर यौन शोषण करता था. बाद में वो युवतियों को ब्लैकमेल करने लगता था. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है. उसके पास से मोबाइल और बाइक को जब्त किया गया है. एक युवती ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिस पर कार्रवाई की गई.


ब्लैकमेल कर दैहिक शोषण करता था आरोपी

मामला कवर्धा सिटी कोतवाली का है. पीड़ित युवती ने थाने पहुंचकर आरोपी राकेश उर्फ दीपक पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आरोपी दीपक पांडेय गांव नयनंगपुरा का रहने वाला है. पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी दीपक ब्लैकमेल कर दैहिक शोषण करता रहता था.

महिला ने संत को फेसबुक पर बनाया फ्रेंड फिर वीडियो कॉल कर किया ब्लैकमेल

आरोपी को न्यायिक रिमांड

सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे मुंगेली जिले से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details