कवर्धा: कोतवाली पुलिस ने युवतियों का यौन शोषण कर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले फेसबुक के जरिए युवतियों से दोस्ती करता था, फिर उन्हें अपने प्रेम के जाल में फंसाकर यौन शोषण करता था. बाद में वो युवतियों को ब्लैकमेल करने लगता था. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है. उसके पास से मोबाइल और बाइक को जब्त किया गया है. एक युवती ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिस पर कार्रवाई की गई.
ब्लैकमेल कर दैहिक शोषण करता था आरोपी
मामला कवर्धा सिटी कोतवाली का है. पीड़ित युवती ने थाने पहुंचकर आरोपी राकेश उर्फ दीपक पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आरोपी दीपक पांडेय गांव नयनंगपुरा का रहने वाला है. पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी दीपक ब्लैकमेल कर दैहिक शोषण करता रहता था.