छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kawardha: राइस मिल में लगी आग, लाखों का बारदाना जलकर खाक - पोंडी चौकी पुलिस

जिले में 24 घंटे के भीतर आगजनी का दूसरा बड़ा मामला सामने आया है. पोंडी के श्रीराम राइस मिल में रखे बारदाने में भीषण आग लग गई. मजदूरों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, लेकिन दमकल की टीम के पहुंचने तक बारदाना जलकर राख हो गया था. fire in shriram rice mill in kawardha

fire in shriram rice mill in kawardha
श्रीराम राइस मिल में आगजनी

By

Published : May 15, 2023, 5:43 PM IST

राइस मिल में आगजनी

कवर्धा:जिले में एक बार फिर आगजनी की घटना सामने आई है. मामला पोंडी पुलिस चौकी के बुधवारा गांव की है. जहां सोमवार की सुबह श्रीराम राइस मिल में अचानक बारदाना के ढ़ेर में आग लग गई. राइस मिल के मजदूरों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेजी से फैलने लगी. आगजनी की सूचना मजदूरों ने मालिक और फायर ब्रिगेड को दी.

20 लाख का बारदाना जलकर खाक: फायर ब्रिगेड के पास ड्राइवर नहीं होने के कारण दमकल की टीम लेट से पहुंची. तब तक 20 लाख रुपए का बारदाना जलकर राख हो गया था. लेट से जब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तो उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. घटनास्थल रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 से लगा हुआ है. इसलिए सड़क में जाम की स्थिति बन गई थी. पोंडी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रास्ता क्लियर कराया.

  1. Kawardha News राइस मिल में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
  2. Fire in Kawardha: कपड़ा दुकान में आग से लाखों का नुकसान
  3. Kawardha: रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर 30 घंटे से लगा जाम, कई गाड़ियां फंसी


चौबीस घंटे में आगजनी का दूसरा मामला: गर्मी के दिनों में आगजनी की घटना आम हो जाती है. आए दिन गन्ना खेत, दुकान या मकान में आगजनी की घटना सामने आ रही है. बीती रात पांडातराई नगर पंचायत के एक कपड़ा दुकान में भी आग लग गई थी. जिसमें नगदी समेत लाखों का कपड़ा जलकर राख हो गया. वहीं अब आगजनी की दूसरी घटना राइस मिल में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details