छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Fire in Kawardha: कपड़ा दुकान में आग से लाखों का नुकसान - पांडातराई थाना प्रभारी

कवर्धा में रविवार देर रात एक कपड़ा के दुकान में भीषण आग लग गई. इस आग में लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

fire in shop
दुकान में लगी भीषण आग

By

Published : May 15, 2023, 3:05 PM IST

Updated : May 15, 2023, 3:53 PM IST

आग का कहर

कवर्धा:इन दिनों बढ़ती गर्मी में आगजनी की घटना में इजाफा हुआ है. कवर्धा के पांडातराई थाना क्षेत्र में रविवार रात एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई. इस आगजनी में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

आगजनी में लाखों का नुकसान: कपड़ा दुकान में रविवार रात, भीषण आग लगने के बाद दुकान के मालिक ने फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि दुकान में रखा कपड़े, सहित अन्य सामान जल गए. इस आग में दुकान के गल्ले में रखा 50 हजार रुपया कैश भी जल गया. फिलहाल पांडातराई पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

"रविवार रात तकरीबन 2 बजे सूचना मिली कि एक कपड़े की दुकान में आग लग गई है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड टीम को बुलाकर आग को बुझाने की कोशिश की गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग पर काबू पाने से पहले ही सभी सामान जलकर राख हो गया. अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. आगजनी के कारण का पता लगाया जा रहा है."-पांडातराई थाना प्रभारी

  1. Durg News : कार ने बाइक सवार युवकों को घसीटा, अस्पताल में दोनों ने दम तोड़ा
  2. Balodabazar Accident: ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 की मौत, सीएम ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा
  3. Kawardha News: तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर भालुओं ने किया हमला

शादी का सीजन चल रहा है. यही कारण है कि एक दिन पहले ही दुकान मालिक ने लाखों रुपये का कपड़ा खरीदा था. रविवार रात माल जमाने के बाद देर रात दुकानदार बाइक भी दुकान के अंदर ही छोड़ दिया था. इस आग में कपड़े, बाइक और 50 हजार नगद सहित लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.

Last Updated : May 15, 2023, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details