कवर्धा : जिले के पंडरिया में दो पक्षों के बीच चना खरीदी को लेकर जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों ही पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस की टीम ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ बलवा की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल दोनों पक्षों को समझाइश दी गई है.
पढ़ें : जशपुर: सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहा सशस्त्र बल के अधिकारी का परिवार
घटना पंडरिया ब्लॉक के थाना कुन्डा की है, जहां दो गल्ला व्यापारियों के बीच चना खरीदी को लेकर कहा सुनी हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के घर के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए और एक दूसरे पर रॉड से हमला कर दिया. गंभीर हालात में दोनों ही व्यापारी थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल दोनों पक्षों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया है आगे की जांच जारी है.
पढ़ें :SPECIAL: फुटू की राजधानी रायपुर में बढ़ी डिमांड, लेकिन लॉकडाउन ने बिगाड़ा व्यापार