कवर्धाःकवर्धा में एक महिला की नृशंस हत्या (brutal murder) मामले की पहेली को कवर्धा पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्या के आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि एक महिला पर टोना-जादू के शक में लाठी-पत्थर से पीटपीट कर उसकी हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद उसके शव को फांसी पर लटका कर आरोपियों ने इसे आत्महत्या करार देने की कोशिश की थी. लेकिन पुलिस ने आरोपियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए मृतका के पड़ोसी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला?
दरअसल, हत्या की यह जघन्य घटना कवर्धा जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र स्थित खैरबना खुर्द गांव के जंगल की है. बीते 11 अगस्त को महिला धानबाई धुर्वे अपने बेटा मन्नु धुर्वे और बहू निर्मला धुर्वे के साथ खेत से काम कर घर लौट रहे थी. इसी दौरान धानबाई अपने बेटे-बहू को घर जाने को बोल शौच के लिए रास्ते में रुक गई. वहां पहसे से घात लगाए हत्यारे बाप पहर सिंह धुर्वे और बेटे गजराज धुर्वे ने मिलकर उस बुजुर्ग महिला की लाठी-पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. पकड़े जाने के डर से लहूलुहान मृत महिला के शव को नदी में ले जाकर खून साफ किया और जामुन पेड़ में फांसी पर लटका दिया. इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए.