पंडरिया/कवर्धा:छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई है. भारी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पंडरिया विकासखण्ड में भी गुरुवार को जमकर बारिश हुई. घंटों तक झमाझम बारिश के साथ-साथ गरज चमक और आंधी तूफान भी आई, जिससे मकान और दुकानों के छज्जे उड़ गए.
बारिश के पानी के साथ नम हवाओं से तापमान में गिरावट आई है. पंडरिया क्षेत्र के लगभग सभी जगहों पर आज जम कर बारिश हुई है. झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे पर भी चमक आई है. वहीं भारी बारिश से सड़कों, नाली और गड्ढों में पानी भर गया है.
बारिश में फंसे लोग
किसानों को मानसून से पहले आई तेज बारिश से काम करने में आसानी होगी. वहीं काम पर निकले लोग घंटों बारिश के कारण फंस गए. बारिश के साथ आई आंधी तूफान ने लोगों को डरा दिया.