छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गन्ना किसानों ने भूपेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 7 महीने से नहीं हुआ है भुगतान

7 महीने से भुगतान न होने से नाराज गन्ना किसानों ने छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों ने जल्द भुगतान की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है.

Farmers protest in kawardha
किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 19, 2020, 10:07 PM IST

कवर्धा:सहकारी शक्कर कारखाना में गन्ना बेचने वाले किसानों को सात महीने से भुगतान नहीं किया गया है. जिससे नाराज किसनों ने छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों ने राज्यपाल के नाम पांडातराई थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द भुगतान कराने की मांग की है. ऐसा नहीं किए जाने पर किसानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

पंडरिया ब्लॉक के परसवारा में बुधवार को छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में जिले के गन्ना उत्पादक किसानों ने गन्ना विक्रय के भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया. किसानों ने 7 महीने बाद भी भुगतान नहीं होने की स्थिति में मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जल्द भुगतान की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम पांडातराई थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा.

किसानों का प्रदर्शन

पुलिस और किसानों में झड़प

छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्च ने स्थानीय प्रशासन को प्रदर्शन की सूचना दी थी. किसानों ने चौक पर नारेबाजी करते हुए पांडातराई थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है. छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्च के पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष रवि चन्द्रवंशी ने बताया कि किसानों को अपनी जरुरतों के लिए ब्याज पर उधार लेना पड़ रहा है. बड़ी ही दुर्भाग्य की बात है कि किसानों का पैसा सरकार के पास जमा है.

इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

15 सालों में ऐसा नहीं हुआ

प्रदर्शन में शामिल किसान अश्वनी यदु ने बताया कि पिछले 15 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसानों को इतने दिनों तक भुगतान नहीं किया गया हो. किसानों को उनके ही फसल की राशि के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है. इससे ज्यादा दुखदायी और कुछ नहीं हो सकता. रवि चंद्रवंशी ने बताया कि आज की स्थिति में पंडरिया शक्कर कारखाने में 15 करोड़ और भोरमदेव कारखाने में करीब 61 करोड़ रुपये किसानों के भुगतान के लिए लंबित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details