छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों का चक्काजाम, सात सूत्रीय मांगों को लेकर NH पर हल्लाबोल - Farmers protest on National Highway

कवर्धा में भारतीय किसान संघ ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर चक्काजाम किया. किसान संघ द्वारा रायपुर- जबलपुर नेशनल हाईवे पर सरकार के खिलाफ चक्काजाम किया.

Traffic jam on National Highway
किसानों का चक्काजाम

By

Published : Jul 19, 2021, 8:27 PM IST

कवर्धा: रायपुर- जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर आज सात सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों किसानों ने चक्काजाम किया. अपनी मांगों को लेकर किसानों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो 9 अगस्त को फिर आंदोलन किया जाएगा.

किसानों की सात सूत्रीय की मांग

कवर्धामें यूरिया और अन्य खादों की आपूर्ति किसानों की वर्तमान आवशकता को देखते हुए जल्द ही जिले के समस्त 90 समितियों किया जाए. निजी दुकानों मे शासकीय मूल्य पर खाद्य की बिक्री सुनिश्चित किया जाए.

किसानों का चक्काजाम

गन्ना किसानों का गन्ना बोनस की राशि और अतिरिक्त शुगर रिकवरी का पैसा शीघ्र दिया जाए.

लोहारा ब्लॉक स्तिथ सुतियापाठ बांध के नहर नाली का विस्तार कार्य प्रस्तावित समस्त 26 गाँव मे शीघ्र किया जाए.

कवर्धा के ग्राम सिंघनपुरी विकासखंड स्थित कामधेनु एग्रो प्रोडक्ट (गुड उद्योग) के लायसेंस को निरस्त किया जाए.

सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में अतिरिक्त शक्कर भंडारण गृह का निर्माण किया जाए.

जिला सहकारी बैंक की शाखा ग्राम पंचायत राबेली में भी शीघ्र खोला जाए.

शक्कर कारखाना के शेयर धारक किसानों को 50 किलो शक्कर पूर्व की तरह रियायती दर पर दिया जाए.

कवर्धा के किसानों का आरोप है कि जुलाई माह का आधे से ज्यादा दिन बीत गया है लेकिन किसानों को सोसायटी से पर्याप्त मात्रा में खाद ,यूरिया, डीएपी नहीं मिल पा रही है जिसके कारण निजी दुकानों से महंगे दामों में खाद खरीदने को मजबूर हैं और खाद की कमी के कारण फसल बर्बादी के कगार पर हैं.

किसानों का चक्काजाम

वहीं किसानों ने जिले के दोनों शहकारी शक्कर कारखाने से गन्ने की बोनस राशि नहीं देने का आरोप लगाते हुए जल्द राशि दिए जाने की मांग किया है. इसके अलावा जिले में शहकारी बैंक की शाखा का विस्तार करने की मांग और सुतियापाठ बांध के नहर नाली 26 गांवों तक विस्तार करने की मुख्य मांगों को लेकर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया और प्रशासन को बीस दिनों को अल्टीमेटम दिया है. मांगें पूरी नहीं होने पर नौ अगस्त को फिर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details