छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: पांच सूत्रीय मांग को लेकर किसान संगठन ने सौंपा ज्ञापन - bhupesh baghel

कवर्धा के किसान, धार्मिक और सामाजिक संगठन के लोगों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसान संगठन के लोगों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Nov 5, 2019, 1:40 PM IST

कवर्धा: किसान, धार्मिक और सामाजिक संगठन के लोगों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. वहीं गाय के गोबर की खाद को खेतों में उपयोग करने के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहित करने का स्वागत किया है.

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसान संगठन के लोगों ने सौंपा ज्ञापन

बंजर जमीन पर खेती के समाधान के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कई तरह के अभियान चलाए जा रहे है. सरकार के इस फैसले को धार्मिक, सामाजिक और किसानों के संगठन ने सराहना करते हुए उनके इस फैसले का स्वागत किया है.

गौष्टमी का आयोजन किया
इस दौरान गाय के गोबर, गौमूत्र से बने खाद के उत्पादन और उपयोग को प्रोत्साहन देने के साथ ही रासायनिक खाद और दवाई के उपयोग पर रोक लगाने की मांग करते हुए गौष्टमी का आयोजन किया और गौ ग्राम स्वावलंबन अभियान के तहत मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. वहीं प्रशासन ने ज्ञापन लेने के बाद तमाम मांगों को शासन को प्रेषित कर अवगत कराने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details