छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: CM की घोषणा के बाद खिले किसानों के चेहरे, गुलाल खेलकर मनाया जश्न - कवर्धा में किसान खुश

विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की धान खरीदी होने की घोषणा के बाद कवर्धा के किसानों के चेहरों पर खुशी वापस आ गई. 9 फरवरी से धान खरीदी की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने घोषणा के बाद प्रदर्शन समाप्त किया और होली भी मना ली.

kawardha farmers news
CM की घोषणा के बाद खिले किसानों के चेहरे

By

Published : Feb 27, 2020, 9:50 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 11:33 PM IST

कवर्धा: प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र जारी है, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में ये घोषणा कर दी कि जिन किसानों के पास टोकन है उनका धान खरीदा जाएगा. सीएम की इस घोषणा के बाद कवर्धा में कलेक्ट्रेट के सामने पिछले 9 फरवरी से प्रदर्शन कर रहे किसानों के चेहरों पर रौनक देखने को मिली. इससे घोषणा से खुश होकर किसानों ने गुरुवार को ही होली मना ली.

CM की घोषणा के बाद खिले किसानों के चेहरे

बीते 9 फरवरी से कलेक्टर कार्यालय के बाहर धान खरीदी की मांग को लेकर किसान धरने पर बैठे थे. किसानों का साथ देने भाजपा के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल थे. धान खरीदी होने की घोषणा के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया और एक-दूसरे को जमकर रंग-गुलाल लगाया. इसके साथ ही नगाड़े की थाप पर नाचकर सभी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया.

बारिश में बर्बाद हुआ हजारों क्विंटल धान

कवर्धा जिले के करीब 12 हजार किसान जिनको टोकन मिल चुका था, लेकिन बारदाना की कमी की वजह से उनका धान नहीं बिक पाया. इसे लेकर किसान और बीजेपी कार्यकर्ता ने धरने पर बैठे थे. वहीं बीते कई दिनों से बेमौसम बारिश की वजह से भी धान खरीदी में कई परेशानियां आई. इसके साथ ही कई धान खरीदी केंद्रों में रखा गया हजारों क्विंटल धान बर्बाद हो गया.

Last Updated : Feb 27, 2020, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details