छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: सुतियापाठ नहर विस्तारीकरण की मांग, अभिषेक सिंह के नेतृत्व में किसानों का पैदल मार्च - सुतियापाठ नहर से जुड़ी खबर

सुतियापाठ नहर विस्तारीकरण की मांग एक बार फिर उठने लगी है. पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के नेतृत्व में हजारों किसानों ने कलेक्ट्रट तक पैदल मार्च निकाला.

farmers march to demand extension of sutipath canal expansion In kawardha
बीजेपी के नेतृत्व में किसानों का पैदल मार्च

By

Published : Nov 4, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 7:54 PM IST

कवर्धा: जिले के सुतियापाठ जलाशय को लेकर बीजेपी के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्य के साथ क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने पैदल मार्च निकाला. पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के नेतृत्व में लोहारा ब्लॉक के 30 गांव के किसान इस पद यात्रा में शामिल हुए.पदयात्रा कलेक्ट्रेट के लिए निकली थी, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने इसे रास्ते में ही रोक दिया.

सुतियापाठ नहर के विस्तारीकरण की मांग

सुतियापाठ नहर विस्तारीकरण की मांग

दरअसल क्षेत्र किसानों की मांग पर पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा क्षेत्र के किसानों की मांगों को ध्यान में रखते हुए सुतियापाठ जलाशय के विस्तारीकरण को स्वीकृति दी थी. इसके लिए टेंडर भी जारी किया गया था. लेकिन 2018 मे कांग्रेस सरकार आने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम बंद कर दिया गया. जलाशय विस्तारीकरण के काम को शुरू करने की मांग को लेकर किसानों ने मंत्री मोहम्मद अकबर व सीएम भूपेश बघेल के पास गुहार भी लगाई, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई.

पढ़ें:बालोद: 1 दिसंबर से धान खरीदी से किसान परेशान, घर में रखने के लिए नहीं है जगह

कलेक्ट्रेट तक निकाला पैदल मार्च

सुतियापाठ नहर विस्तारीकरण की मांग

अब क्षेत्र के किसान एक बार फिर आक्रोशित हो गए है और सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार है. पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिला पंचायत सदस्य भावना बोहरा के नेतृत्व में सैकड़ों किसान और बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता महराजपुर से पैदल कवर्धा कलेक्ट्रेट के लिए निकले लेकिन उन्हें अंबेडकर चौक पर ही रोक लिया गया. पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि सुतियापाठ जलाशय के विस्तार से हजारों किसानों को फायदा होगा लेकिन प्रदेश की सरकार के किसान विरोधी सोच होने के कारण जलाशय विस्तारी का काम रोक दिया गया है. उन्होंने सुतियापाठ नहर विस्तारी का काम जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की.

Last Updated : Nov 4, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details