कवर्धा : जिले के जेवडन खुर्द के धान उपार्जन केंद्र में सोमवार को किसानों के गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित किसानों ने समिति प्रबंधक और तीन कर्मचारियों को बंधक बनाकर सोसाइटी में ताला जड़ दिया और कई घंटे तक शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
धान खरीदी पर किसानों का गुस्सा पढ़ें- बालोद : इस केंद्र में दो जनवरी से बंद है धान खरीदी, किसान हो रहे हैं परेशान
प्रदर्शन करने वाले ये सभी किसान धान खरीदी की लिमिट तय किए जाने से गुस्साए हुए थे. धान खरीदी में अनियमितता के चलते 300 किसानों ने धरने पर बैठकर सोसायटी कर्मचारियों को बंधक बनाकर खरीदी रोक दी.
शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते किसान मामले की जानकारी मिलते ही धान खरीदी के जिला नोडल अधिकारी ने मौके पर पुलिस भेज कर किसानों को शांत करवाया.