कवर्धा : कवर्धा जिला प्रदेश में धान की खेती के लिए मशहूर है, लेकिन जिले के कई गांव के किसान इन दिनों धान की बाली समय से पहले निकल आने से चिंतित हैं. बताया जा रहा है कि जिस हाईब्रिड बीज के बाली सामान्यतौर पर 140 दिन में निकलने चाहिए, वे सिर्फ 50 से 60 दिनों में निकल रहे हैं.
किसानों ने बताया कि 'लगभग 130 एकड़ में धान की हाईब्रिड बीज फोर्ड 140 का फसल बोया गया था, जिसमें सिर्फ 50 से 60 दिनों में धान की बालियां निकल आई हैं, जबकि सामान्यतौर पर इस बीज की बालियां 140 दिन में निकलती हैं'.
ऐसे में किसानों को चिंता सताने लगी है कि उनके पैदावार में गिरावट आएगी, जिससे प्रभावित किसान अब सरकार के समर्थन मूल्य पर अपने धान की फसल खरीदी केंद्रों में नहीं बेच सकेंगे.