छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी में मौसम की मार, किसान हो रहे परेशान

मौसम के चलते अधिकारियों ने आज धान खरीदी करने से मना कर दिया है. जिसकी वजह से किसान परेशान हो रहे हैं.

Farmer upset over not buying paddy in Kawardha
धान खरीदी नहीं होने से किसान परेशान

By

Published : Dec 26, 2019, 2:19 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 3:21 PM IST

पंडरिया: कुंडा धान खरीदी केंद्र में ग्राम गिधारिकापा के किसानों की धान खरीदी होना था. मौसम के चलते अधिकारियों ने धान खरीदी करने से मना कर दिया जिससे किसान परेशान हो रहे हैं.

बारिश के चलते नहीं हो पा रही धान खरीदी जिससे किसान परेशान हो रहे है

गुरुवार को किसानों का धान खरीदी होना था. इसके लिए किसानों को टोकन भी दिया गया था. जिसके बाद आज सुबह से ही गिधरिकापा के किसान किराये की गाड़ी से अपना धान बेचने कुन्डा धान खरीदी केंद्र पहुंचे थे. जहां अधिकारियों ने केंद्र में धान लेने से मना कर दिया. जिससे किसान परेशान हैं, उनका कहना है वे कि 'वे बार-बार धान लाने के लिए किराया नहीं दे सकते हैं, यह सरकार को करना चाहिए'.

पढ़ें- गरियाबन्द : 100 धान खरीदी प्रबंधकों और ऑपरेटरों के तबादले से हड़कंप

वहीं अधिकारी का कहना है कि, 'मौसम खराब होने के चलते यहां बारिश हो रही है. बारिश में धान खराब होने की वजह से धान खरीदी नहीं की जा सकती है. इससे किसान और सरकार दोनों का ही नुकसान है. यह बात उन्हें पहले से ही बता दी गई थी'.

Last Updated : Dec 26, 2019, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details