छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम ने की थी पैरादान करने की अपील, ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा - कवर्धा न्यूज

कवर्धा के ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर पैरादान किया. जिले में पैरादान का यह सिलसिला धान कटाई के बाद जारी है.

farmer ditribute fodder in kawrdha
पैरादान करते किसान

By

Published : Nov 28, 2020, 7:57 PM IST

कवर्धा: जिले मे सुराजी गांव योजना के अंतर्गत शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी से ग्रामीणों का जुड़ाव देखने को मिल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए गौठानों में पशुधन के लिए चारा उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण पैरादान कर रहें है. पैरादान का यह सिलसिला धान कटाई के बाद से ही जिले में लगातार जारी है.

पैरादान करते किसान


कवर्धा के कई गांवों में ग्रामीण पैरादान कर रहें है. बोड़ला के नवागांव के ग्रामीण अशोक कुमार ने 20 क्विंटल, अंजोर दास और सुखराम दास ने 10 क्विंटल, अंताराम साहू ने 10 क्विंटल, गौतम, गैतराम, सम्बल सिंह, लखनु, लखन एवं तिजऊराम ने पांच-पांच क्विंटल पैरा दान किया. कुल 65 क्विंटल पैरा का दान गौठान के लिए किया गया है.

पढ़ें : 31 जनवरी तक होगी धान खरीदी, छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक 2020 के प्रारूप का अनुमोदन


6 एकड़ खेत के पैरा का किया गया पैरादान

गांव बद्दो से संतोष ने दो ट्रैक्टर और अन्य ग्रामीणों ने आधा-आधा ट्रैक्टर पैरादान किया है. इस तरह राजानवांगांव में गौवंश के लिए जलेश्वर, रज्जू और फागू राम ने भी पांच-पांच क्विंटल पैरादान किया है.

सीएम ने की थी पैरादान की अपील
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के. ने बताया की सुराजी गांव योजना के तहत गौठान विकास से जुड़े अनेक काम हुए हैं. पहले और दूसरे चरण में कुल मिलाकर 224 गौठानों का निर्माण किया गया है. इसमें गौवंश के लिए सारी मूलभूत सुविधाएं जैसे छाया, पानी, चारा और चिकित्सा आदि की सुविधा उपलब्ध है. गौवंश को सालभर चारा उपलब्ध हो इसके उद्देश्य से ग्रामीणों ने खुद पैरादान किया है, जो की एक सराहनीय कार्य है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले दिनों ग्रामीणों से पैरादान करने का आहव्हान किया था. कबीरधाम जिले के रहवासी अपने क्षेत्र के गौठान के लिए पैरादान कर रहें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details