छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसान की मेहनत पर लगी नजर, आग लगने से पूरी फसल खाक - chhattisgarh updated news

कवर्धा के एक किसान की कटी पूरी फसल आग के हवाले हो गई. देर रात अज्ञात आरोपियों ने फसल जला दी, जिसके बाद किसान का रो-रोकर बुरा हाल है.

farmer-crop-caught-fire-in-kawardha
आग लगने से पूरी फसल खाक

By

Published : Oct 28, 2020, 12:54 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 3:04 PM IST

कवर्धा: जिले के एक किसान की मेहनत को उस समय नजर लग गई, जब उसकी कटी फसल को किसी ने आग के हवाले कर दिया. महीनों की मेहनत को अपने सामने धुआं होता देख किसान का रो-रोकर बुरा हाल है.

किसान की मेहनत पर लगी नजर, आग लगने से पूरी फसल खाक

कटी फसल में आग

घटना जिले के लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम बानो का है, जहां के किसान रज्जे यादव व बोरेलाला साहू ने अपने खून पसीने की मेहनत से लगाई धान की फसल की कटाईकर मंगलवार को खलियान में रखा.सुबह जब किसानों ने अपनी फसल को देखा, तो उसमें से धुआं निकल रहा था.

किसान का रो-रोकर बुरा हाल

आशंका जताई जा रही है कि देर रात ही खलिहान में रखी फसल को अज्ञात आरोपियों ने आग के हवाले कर दिया. जिससे किसानों की लाखों की फसल खाक हो गई. घटना के बाद पीड़ित किसानों और उनके परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.

सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची घटनास्थल

फिलहाल पुलिस घटना स्थल नहीं पहुंची है. अब देखना होगा की इन किसानों की एक साल की मेहनत में आग लगाने वाले आरोपी को लोहारा पुलिस पकड़ पाती है या नहीं.

Last Updated : Oct 28, 2020, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details