कवर्धा: एक हजार वर्ष पहले बने ऐतिहासिक धरोहर (historic monuments) भोरमदेव मंदिर(Bhoramdev Temple) की दीवारें पर ढहने का खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि इसके दीवारों पर बारिश के पानी का रिसाव(rain water leak) हो रहा है. इस ओर शासन और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जा रहा है. बताया जा रहा है कि जल्द ही मंदिर धराशाई हो जाएगा.
इस साल भी नहीं होगा भोरमदेव मंदिर में पदयात्रा का आयोजन
हजार साल पुराने छत्तीसगढ़ के प्रमुख धरोहरों में से एक प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर (Bhoramdev Temple) की दीवारें गिरने की आशंका है. दरअसल, भोरमदेव मंदिर (Bhoramdev Temple) में बारिश का पानी इतना ज्यादा रिसने लगा है कि मंदिर के गर्भगृह (temple sanctum) में पानी भरने लगा है. बचाव के लिए मंदिर के पुजारियों द्वारा बर्तन से बारिश के पानी को बाहर निकाला जा रहा है. पुरातत्व विभाग और जिला प्रशासन को सूचना देने के बावजूद नजर अंदाज किया जा रहा है.