कवर्धा:पंडरिया के दामपुर गांव में मकर सक्रांति के दिन हर साल मेले का आयोजन किया जाता है. जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. वहीं इस स्थान को लेकर कई प्रचलित कथाएं भी हैं. कहा जाता है कि, यहां एक स्थान पर पानी का उदगम हुआ है, आज तक कभी नहीं सूखा है.
मकर सक्रांति पर लगे मेले में भी दिख रहा चुनावी माहौल - श्रद्धालु
मकर सक्रांति पर्व पर पंडरिया के दामपुर गांव में मेले का आयोजन किया गया है. वहीं चुनावी माहौल होने से प्रत्याशी मेले में भी वोटरों को लुभाते और अपना प्रचार करते नजर आ रहे हैं.
पढ़े: खंडहर में तब्दील हो रहा मनेंद्रगढ़ का सिद्ध बाबा पहाड़ी मंदिर, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी
गांव वाले इस स्थान को धार्मिक स्थलों के रूप में मानते आ रहे हैं. यहां मंदिर और नर्मदा कुंड का भी निर्माण किया गया है. यहां वर्षों से मेले का आयोजन होते आ रहा है. मेले में शामिल होने 25 से 30 गावों के लोग हजारों की तादाद में पहुंचते हैं. हालांकि इस बार चुनावी माहौल होने से प्रत्याशी वोटरों को लुभाने में भी पीछे नहीं रह रहे हैं. इस साल का मेला पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा नजर आ रहा है.