छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Etv Bharat Impact कवर्धा में बाइक एम्बुलेंस दोबारा शुरू

कवर्धा में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिले के दुर्गम इलाकों में बाइक एम्बुलेंस सेवा दोबारा शुरू कर दी गई है. ये सेवा शुरू हो जाने से आदिवासी परिवारों ने राहत की सांस ली है.

Etv Bharat Impact in kabirdham
कवर्धा में बाइक एम्बुलेंस शुरु

By

Published : Apr 25, 2023, 3:19 PM IST

कवर्धा में बाइक एम्बुलेंस दोबारा शुरु

कवर्धा: ये जिला वनांचल और दुर्गम पहाड़ी इलाकों से घिरा हुआ है. सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब इन इलाकों में कोई बीमार हो जाता है और उसे अस्पताल ले जाना पड़ता है. बीमार और गर्भवती महिलाओं को आसानी से अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रशासन ने बाइक एंबुलेंस की शुरुआत की थी. इससे बीमार और गर्भवतियों को अस्पताल पहुंचाना आसान हो गया था लेकिन 1 अप्रैल 2023 को बजट ना होने का हवाला देकर प्रशासन ने बाइक एम्बुलेंस बंद कर दिया था. ETV भारत ने ये खबर प्रमुखता से दिखाई. खबर दिखाने के बाद प्रशासन हरकत में आया. अब दोबारा दुर्गम क्षेत्रों के लिए बाइक एंबुलेंस शुरू कर दिया गया है.

आदिवासियों ने ली राहत की सांस:प्रशासन के बाइक एम्बुलेंस बंद करने के बाद बैगा आदिवासी परिवार काफी चिंतित थे. अब प्रशासन ने फिर से बाइक एम्बुलेंस चालू किया तो आदिवासियों ने राहत की सांस ली है. अब उन्हें मुश्किल समय में अस्पताल जाने में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बताया कि दुर्गम क्षेत्रों में बाइक एम्बुलेंस चलाईं जा रही थी, जिसे बजट के चलते कुछ दिनों के लिए बंद किया गया था, इससे आदिवासी ग्रामीणों को काफी दिक्कत हुई. लेकिन अब इसे दोबारा शुरू कर दिया गया है. लोगों को राहत मिलेगी.

कवर्धा में बाइक एम्बुलेंस सेवा बंद होने से वनांचल क्षेत्रों में बढ़ी परेशानी

सड़क मार्ग नहीं होने की वजह से कई गांव तक एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती थी. इसी वजह से गर्भवती महिलाओं को खाट के सहारे मुख्य सड़क तक लाना पड़ता था. कई मामलों में झाड़-फूंक कर ही इलाज कर दिया जाता था, जिससे बहुत सी आदिवासी महिलाओं की मौत भी हो चुकी है. इस समस्या को दूर करने के लिए साल 2015 में तत्कालीन कलेक्टर ने बाइक एम्बुलेंस की शुरुआत की थी.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023 आदिवासी और कुर्मी समाज करेगा पंडरिया विधानसभा चुनाव का फैसला !


ABOUT THE AUTHOR

...view details