पंडरिया/कबीरधाम:पंडरिया के अधिकारियों की खबर आये दिन सुर्खियों में रहता है. कुछ सप्ताह पहले पंडरिया के तहसीलदार के ऊपर किसानों ने रिश्वत लेने का आरोप लगा था, जहां तुरंत शासन-प्रशासन द्वारा तहसीलदार का ट्रांसफर दूसरी जगह कर दिया गया. आज पंडरिया के सीएमओ के खिलाफ रिश्वत और गबन का आरोप लगाया गया है. पंडरिया क्षेत्र में पहला मामला है, जहां किसी परिवार द्वारा भूख हड़ताल करने की बात कही. देखना है कि पीड़िता परिवार को न्याय मिलता है कि नहीं...
सीएमओ के खिलाफ करेंगे भूख हड़ताल:नगर पंचायत पंडरिया के सीएमओ लालजी चंद्राकर द्वारा जमीन नामांतरण एवं नाम विलोपीत नहीं करने के लिये 2 लाख रु की मांग करने के खिलाफ नरेन्द्र तिवारी ( पंडरिया शिवसेना के ब्लाक प्रमुख एवं ब्राह्मण समाज के जिला सचिव ) अपने परिवार सहित( उनकी पत्नि,उनकी बहु एवं सभी बच्चों ) एसडीएम कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया. इसके साथ ही अपने परिवार के साथ गांधी चौक पंडरिया में 20 मई से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करने की बात कही.
जानें क्या है पूरा मामला:पीड़ित नरेंद्र तिवारी ने बताया कि मेरा और मेरे परिवार के बटवारे का नामांतरण प्रकरण कई महीनो से नगर पंचायत मे पेन्डिग है. पंडरिया नगर पंचायत में 29 अप्रैल को समान्य सभा की बैठक हुई. उस बैठक में पार्षद घनश्याम साहू अतुल बरगाह खड़ा होकर बोले जिसका कागज सही है. उसका नामत्रंण किया जाए. कोर्ट में मामला है उसे रोक दिया जाए. सभी पार्षद और सांसद प्रतिनधि नवल पांडेय बोले कोर्ट में मामला है. जब तक कोर्ट के फैसले न हो जाता तब तक उसमें कोई कार्रवाई नहीं हो सकता, लेकिन नगर पंचायत के सीएमओ अपने पावर नियम के धजिया उड़ाते हुए परिषद कोर्ट के अवहेलना किया है.
पंडरिया में नगर पंचायत सीएमओ के खिलाफ पूरा परिवार करेगा भूख हड़ताल - nagar panchayat cmo in pandariya
पंडरिया नगर पंचायत के सीएमओ के खिलाफ दो लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. अधिकारी के खिलाफ जांच नहीं हुई तो पूरा परिवार 20 मई से भूख हड़ताल करेगा. इस संबंध में थाने में शिकायत कर दिया है. एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
![पंडरिया में नगर पंचायत सीएमओ के खिलाफ पूरा परिवार करेगा भूख हड़ताल entire family](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15325537-thumbnail-3x2-im.jpg)
कठोर कार्रवाई करने की एसडीएम ने कही बात: एसडीएम दिलेराम दाहिरे ने बताया कि मेरे से रुपये नहीं मिले तो मेरे विपक्षी से रुपये लेकर मेरा नाम नरेन्द्र तिवारी के नाम विलोपीत कर दिया गया जो नियम विरोध है. नरेन्द्र तिवारी ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत सीएमओ अपने पद के दुरुपयोग करते हुये लेन देन कर हम लोगों के नाम विलोपीत कर दिया गया है. दो दिन में सीएमओ के खिलाफ जांचकर कार्रवाई नहीं करता है तो 20 मई से गांधी चौक पंडरिया में भूख हड़ताल पर पूरे परिवार सहित बैठ जाएंगे. वहीं थाना पंडरिया पर आवेदन भी दिया गया है, जहां ऐसे घूसखोर सीएमओ के खिलाफ जांच कर कठोर कार्रवाई करने बात कही है.
पंडरिया एसडीएम ने बताया कि नरेन्द्र तिवारी द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसमें जिक्र किया गया है कि मेरा और मेरा भाई का नाम काट दिया गया है. वही पंडरिया नगर पंचयात सीएमओ का कहना है अधिकार अभिलेख में नाम नहीं होने से नाम को विलोपित कर दिया गया है. आवेदन आया है. आवेदन की जांच की जाएगी.