छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धाः पंडरिया, बोड़ला और लोहारा ब्लॉक में खुलेंगे सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल - कवर्धा न्यूज

कवर्धा जिले में इंग्लिश मिडियम से पढ़ाई कराने के लिए ब्लॉक मुख्यालयों में मौजूद मिडिल स्कूलों को चयनित किया गया है. ब्लॉक शिक्षा कार्यालय ने नए सत्र के लिए इन विद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि तीनों स्कूलों में प्रत्येक कक्षाओं के लिए 40 बच्चों का एडमिशन लिया जाएगा.

Enrollment in English Middle School begins in kawardha
इंग्लिश मिडियम स्कूल में नामांकन शुरु

By

Published : Mar 18, 2021, 10:28 PM IST

कवर्धाःछत्तीसगढ़ सरकार योजना के तहत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना की गई है. इन स्कूलों का संचालन पिछले एक वर्ष से किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को इंग्लिश मीडियम से शिक्षा मिल सके इसको लेकर अब राज्य सरकार ब्लॉक स्तर पर भी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोल रही है. इसी क्रम में जिले के अन्य तीन ब्लॉक पंडरिया, बोड़ला और लोहारा में भी शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित करने की तैयारी की जा रही है.

पंडरिया, बोड़ला और लोहारा ब्लॉक में खुलेंगे सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल

जिला शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी

इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई कराने के लिए ब्लॉक मुख्यालयों में मौजूद मिडिल स्कूलों को चयनित किया गया है. ब्लॉक शिक्षा कार्यालय ने नए सत्र के लिए इन स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे ने बताया की शासन के आदेशानुसार कवर्धा मुख्यालय में एक वर्ष से शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित किया जा रहा है. वहीं इस सत्र से जिले के तीन और ब्लॉक मुख्यालयों में भी इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने जा रहे हैं.

मेडिकल PG परीक्षा में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी, दिल्ली से काठमांडू तक फैला जाल

प्रत्येक कक्षा में 40 बच्चों का होगा एडमिशन

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय पंडरिया के शासकीय माध्यमिक बालक शाला, लोहारा के शासकीय माध्यमिक बालक शाला और बोड़ला शासकीय माध्यमिक बालक शाला को इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में संचालित करने का शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है. तीनों स्कूलों में प्रत्येक कक्षाओं के लिए 40 बच्चों का एडमिशन लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details