कवर्धा: जिले में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे इलाके के तालाब और जलाशय लबालब भर चुके हैं. लगातार बारिश के चलते रास्ते भी बंद हो चुके थे, लेकिन अब रास्तों को दुरूस्त कर लिया गया है.
10 दिन से गांव में बिजली ठप, शिकायत लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीण
जिले के वनांचल क्षेत्र सरोधा के लोग पिछले कई दिनों से बिजली बंद होने से लोग अंधेरे में गुजर बसर कर रहे हैं.
इसी के चलते कवर्धा जिले के वनांचल क्षेत्र के गांव बांधा में भी पिछले कुछ दिनों से बिजली कट चुकी थी और ग्रामीण इस इंतजार में थे कि बिजली जल्द आ जाएगी, लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी बिजली नहीं आई, तो परेशान ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर बिजली विभाग के उच्च अधिकारी से बिजली आपूर्ति जल्द सामान्य करने की मांग की.
विभाग से ग्रामीणों को मिला आश्वासन
मामले में बिजली विभाग के अधिकारी केवी महालय से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि इलाके में लबालब पानी भर जाने के कारण गांव तक बिजली सप्लाई वाला केबल पानी के संपर्क में आने से 2 फीट ही बचा था, जिसको सुधारा जा रहा है. इलाके में जल्द बिजली पहुंचाई जाएगी.