छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

6 साल से बिजली बिल नहीं जमा करने पर काट दी पूरे गांव की लाइट - कवर्धा़ न्यूज

7 लाख का बिल बकाया होने के बाद बिजली विभाग ने पूरे गांव का कनेक्शन काट दिया.

Electricity department cut electricity connection
गांव की बिजली कट

By

Published : Dec 15, 2019, 12:00 AM IST

कवर्धा: पंडरियां के खैरवार गांव में 6 साल से बिजली का बिल बकाया होने से बिजली विभाग ने पूरे गांव की बिजली काट दी है. यहां करीब 7 लाख रुपये की बिजली का बिल बकाया है.

6 साल से बिजली बिल नहीं जमा करने पर काट दी पूरे गांव की लाइट

पढ़ें- कवर्धा: कलेक्टर ने किया वनांचल क्षेत्रों के स्कूल और छात्रावासों का औचक निरीक्षण

खैरवार में शनिवार को बिजली विभाग ने पूरे गांव की बिजली काट दी. बिजली नहीं होने से रोज मर्रा के काम करने में ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है. बिजली गुल होने पर ग्रामीण रात को कुंडा सबस्टेसन पहुंचे वहां अधिकारी नहीं होने से परेशान ग्रामीण ऑपरेटर से फरियाद करने लगे. कुंडा के राजनीति लोगों से मिले जिन्होंने अधिकारी से फोन पर बात की. जिसके बाद विभाग अधिकारियों ने बिल बकाया का हवाला देते हुए 10 दिन की बिल पटाने की मोहलत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details