कवर्धा:नगरपालिका कवर्धा समेत बोड़ला, पिपरिया और लोहारा नगर पंचायत में एल्डरमैन की नियुक्ति की गई है. ये सभी नियुक्तियां नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने की है. जिले के नगरपालिका परिषद कवर्धा में पांच मनोनित पार्षदों जाकिर चौहान, दलजीत पाहुजा, कौशल कौशिक, कृष्ण कुमार सोनी और देवराज पाली की नियुक्ति कि गई है. पिपरिया नगर पंचायत, बोड़ला नगर पंचायत और लोहारा नगर पंचायत में 3-3 मनोनित पार्षदों की नियुक्ति की गई है.
ऋषि शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पढ़ें- भीषण सड़क हादसा: कोंडागांव में 4 युवकों की मौत, एक नवजात बच्ची समेत 5 घायल
बोड़ला नगर पंचायत में दीपक माग्रे, भागवत पटेल, भरत सोनकर, लोहारा नगर पंचायत में कैलाश दुबे, चंद्रशेखर नागराज, हुलास डड़सेना, नगर पंचायत पिपरिया में रम्मन केशरी, गीताराम झारिया और सुभाष कुमार दानी को नियुक्त किया गया है.
मोहम्मद अकबर, मंत्री एवं कवर्धा विधायक नगर पालिका कवर्धा अंतर्गत पांच एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने बताया की मंत्री मोहम्मद अकबर के मंशानुसार यह नियुक्ति प्रदान की गई है. नगर के विकास में सभी मनोनीत पार्षद साथियों का भरपूर सहयोग मिलेगा. नगर पालिका में युवाओं के साथ-साथ अनुभवी व्यक्ति को नियुक्ति किया जाना हमारे शहर के लिए गौरव की बात है.