कवर्धा:सरोदा जलाशय में गुरूवार को एक बुर्जुग व्यक्ति की लाश (Elderly man body in Sarodha reservoir) पानी में तैरती मिली है. मृतक का नाम पूसू बैगा बताया जा रहा है. घटना की सूचना लोगों ने सिटी कोतवाली को दी. जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
सरोदा जलाशय में तैरती मिली बुर्जुग की लाश
यह घटना कवर्धा जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरोदा जलाशय (Sarodha reservoir) का है. जहां आज सुबह मछली मारने गए लोगों ने सरोदा जलाशय के पानी में पचरी के पास एक लाश को तैरते हुए देखा. ग्रामीणों की मदद से लाश को पानी से बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान पूसू बैगा के रूप में हुई है.