छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा के सरोदा जलाशय में पानी में तैरता मिला बुजुर्ग का शव

कवर्धा के सरोदा जलाशय में एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश तैरती हुई मिली है. मछली मारने गए लोगों ने शव को देखा. उसके बाद तुरंत थाना सिटी कोतवाली को सूचना दी.

Sarodha reservoir
सरोधा जलाशय में बुजुर्ग का शव बरामद

By

Published : Aug 19, 2021, 2:25 PM IST

कवर्धा:सरोदा जलाशय में गुरूवार को एक बुर्जुग व्यक्ति की लाश (Elderly man body in Sarodha reservoir) पानी में तैरती मिली है. मृतक का नाम पूसू बैगा बताया जा रहा है. घटना की सूचना लोगों ने सिटी कोतवाली को दी. जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

सरोदा जलाशय में तैरती मिली बुर्जुग की लाश

यह घटना कवर्धा जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरोदा जलाशय (Sarodha reservoir) का है. जहां आज सुबह मछली मारने गए लोगों ने सरोदा जलाशय के पानी में पचरी के पास एक लाश को तैरते हुए देखा. ग्रामीणों की मदद से लाश को पानी से बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान पूसू बैगा के रूप में हुई है.

Suicide Attempt : खारुन नदी में दो महिलाओं ने बच्चों समेत लगाई छलांग

सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी मुकेश सोम ने बताया कि मृतक के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मृतक बुधवार सुबह से ही घर से निकला हुआ था. रात को घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश किया, लेकिन कोई अता पता नहीं चला.

उन्होंने बताया कि मृतक शराब का आदी था. उसे मिर्गी बीमारी भी थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक शराब के नशे में पानी के पास बैठा होगा और मिर्गी के दौरे पड़ने की वजह से पानी में गिर गया. बाहर नहीं निकल पाया. जिससे उसकी मौत हो गई है. हालांकि की मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details