कवर्धा/ पंडरिया :पंडरिया विकासखण्ड में नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित किया गया. शहर में कोरोना माहमारी को देखते हुए बगैर डीजे और बाजे के ही मां को विसर्जित किया गया. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ जगहों पर डीजे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित किया गया.
ग्राम पेंड्री कला में दशहरा मनाया गया. राम-लक्ष्मण का रूप धारण किए कलाकारों को रथ पर बैठा कर गांव भर में भ्रमण कराते हुए सालों से चली आ रही परम्परा को निभाया गया. रावण दहन के साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा और ज्वारा को विसर्जित किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर डीजे के साथ मां दुर्गा की विदाई की गई. लोग मां दुर्गा की मूर्ति और भैरव बाबा की मूर्ति के साथ गांव का भ्रमण करते हुए विधि-विधान के साथ मां दुर्गा और भैरव बाबा का विसर्जन किया.