छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग कमिश्नर ने कवर्धा में खेतों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश - Kawardha Collector latest news

दुर्ग कमिश्नर टीसी महावर ने गुरुवार को कवर्धा की खेतों में पहुंचकर गिरदावरी कार्यों का निरिक्षण किया. साथ ही गिरदावारी काम में लगे RI और पटवारियों को सतर्कता के साथ सही गिरदावारी करने और समय सीमा में ऑनलाइन एंट्री पूरी कराने के निर्देश दिए हैं.

Durg commissioner inspected the farms of Kawardha
दुर्ग कमिश्नर ने फसलों की गिरदावरी कार्य का किया निरीक्षण

By

Published : Sep 3, 2020, 7:20 PM IST

कवर्धा:दुर्ग संभाग आयुक्त टीसी महावर ने गुरुवार को कवर्धा तहसील के खेतों का निरीक्षण किया. दुर्ग कमिश्नर ने कवर्धा तहसील के खामही, गांगपुर, नवाघटा, परसवारा और सहसपुर लोहारा तहसील के सलिहा गांव के किसानों के खेतों में पहुंचकर गिरदावरी कार्य का‌ जायजा लिया. साथ ही किसानों को लाभकारी फसलों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया.

खेतों का निरीक्षण करते कमिश्नर टीसी महावर

कमिश्नर ने कवर्धा तहसील के कई गांव के ‌खेतों तक पहुंचकर गिरदावरी कार्य का‌ अवलोकन किया है. इस दौरान उन्होंने किसानों से ‌बातचीत करते हुए उन्हें दलहन-तिलहन फसलों की ‌खेती करने, कृषि, उद्यानिकी को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने गिरदावरी कार्यों में लगे राजस्व अमलों को नक्शा-खसरा के मूल दस्तावेज को फील्ड पर नहीं ले जाने के निर्देश दिए.

कमिश्नर ने दिए अधिकारियों को निर्देश

दुर्ग कमिश्नर ने राजस्व अमलों को मूल दस्तावेज के बजाय उसका फोटो कॉपी साथ में रखने को कहा है. निरीक्षण के दौरान कवर्धा एसडीएम विपुल गुप्ता, कवर्धा, सहसपुर लोहारा तहसीलदार और राजस्व अमला विशेष रूप से उपस्थित रहे. वहीं दुर्ग कमिश्नर सीटी महावर ने गिरदावारी कर रहे पटवारी और RI से आवश्यक जानकारी भी ली. इसके साथ ही उन्होंने खुद खसरा नंबर से जमीन पर बोए गए फसल के क्षेत्रफल का बारीकी से मिलान किया.

अधिकारियों के साथ बैठक करते कमिश्नर टीसी महावर

पढ़ें:बलौदाबाजार: गिरदावरी में लापरवाही बरतने वाले 2 अधिकारियों को नोटिस

दुर्ग संभाग आयुक्त टीसी महावर ने कहा कि धान खरीदी के लिए गिरदावरी महत्वपूर्ण कार्य है. इसी के आधार पर किसानों का पंजीयन होगा और अन्य राज्यों से अवैध रूप से धान बेचने वालों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. इसलिए गिरदावारी का कार्य सतर्कतापूर्वक करें. कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा है कि वे जरूरत के मुताबिक किसानों को भी साथ में लेकर वास्तविक क्षेत्र में बोए गए धान का क्षेत्रफल दर्ज करें. कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गिरदावारी में कोई भी लापरवाही न करें. साथ ही राजस्व अधिकारी इन सब पर सतत निगरानी करें और खुद भी गिरदावारी का भौतिक सत्यापन करें.

खेतों के बारे में जानकारी लेते कमिश्नर टीसी महावर

पढ़ें:20 सितंबर तक गिरदावरी का काम पूरा करने के निर्देश, कलेक्टर जैन ने दिए आदेश

कलेक्टर ने दी जिले में चल रहे गिरदावरी कार्यों के प्रगति की जानकारी

कमिश्नर ने निरीक्षण के बाद विश्राम गृह में कलेक्टर शर्मा के साथ अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं. बैठक में कलेक्टर ने जिले में चल रहे गिरदावरी कार्यों के प्रगति की विस्तार से जानकारी दी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details