कवर्धा:rare snake found in kawardha कवर्धा जिले के जंगलों में दुर्लभ वन्य जीव पाए जाते हैं. इस बार भी एक बिना जहर वाला दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला है. जिसे वन विभाग की मदद से भोरमदेव अभयारण्य मे छोड़ा गया है. dumril black headed snake
दुर्लभ सांप का नाम डुमरिल ब्लैक हेडेड स्नेक: (डूमेरिल्स ब्लैक हेडेड स्नेक) दरअसल नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य अविनाश ठाकुर को फोन आया की जोराताल के एक घर में सांप दिखा है. जो सामान्य सांपों से अलग दिख रहा है. अविनाश ने जाकर देखा तो वह एक दुर्लभ मिलने वाला सांप था. जिसका नाम डुमरिल ब्लैक हेडेड स्नेक है. जिसके बारे में उनहोंने लोगों को जानकारी दी. यह एक बिना जहर वाला सांप है. जिसका मुख्य आहार कीट पतंगे हैं. यह सांप सभी जगह पाया जाता है. लेकिन छत्तीसगढ़ के कुछ ही जिलों में इसे देखा गया है.Dumerils Black Headed Snake