पंडरिया:पंडरिया विकासखंड के थाना कुंडा के अंतर्गत चौकी दामापुर ग्राम बहबलिया में घर में घुसकर मारपीट और आगजनी का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है.पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है.
महिला के घर में घुसकर मारपीट और आगजनी
दरअसल आपसी रंजिश के चलते गांव के ही दबंगों ने महिला के घर में घुसकर पहले उसके साथ मारपीट और बदसलूकी की. फिर घर में आग लगाकर फरार हो गए. पंडरिया एसडीओपी नरेंद्र बेताल ने बताया कि गांव के ही साहू परिवार के संतराम साहू, पन्ना साहू, परमानंद साहू, नाजर साहू ने घर में घुसकर अभद्रता करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि महिला ने मारपीट करने और घर जलाने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने कहा कि आरोपी उसके घर में घुसे और मारपीट कर अपशब्द कहने लगे. उन्होंने पीड़ित महिला पर उसके कारण शादी टूटने का आरोप लगाया और घर में आग लगा दी.