कवर्धा: जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसा दुल्लापुर के नेशनल हाईवे 30 पर हुआ है. यहां ट्रक और मेटाडोर के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गई. हादसे के दौरान 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है, साथ ही 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
घटना कवर्धा जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम दुल्लापुर के पास नेशनल हाईवे 30 की है. रायपुर से कवर्धा आ रही मेटाडोर और कवर्धा से रायपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि मेटाडोर के ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर को गंभीर हालत में डायल 112 और 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.
हादसे का शिकार हुए मेटाडोर में ड्राइवर और हेल्पर का शव फंस गया. शव को निकालने के लिए पुलिस ने कटर का इंतजाम किया है. हादसे के बाद काफी वक्त तक नेशनल हाईवे पर आवागमन प्रभावित रहा.