कवर्धा:सहसपुर-लोहारा ब्लाक के बानो गांव के लोगों की बरसों पुरानी मांग को सरकार ने पूरा कर दिया है. बारिश के मौसम में ग्राम पंचायत बानो के नाले में बाढ़ आने से 40 से 50 घरों में पानी भर जाता था. ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने संज्ञान लिया और ग्रामीणों को इस समस्या से निजात दिलाया है.
बरसात के मौसम में ग्रामीणों को बाढ़ की चिंता सताने लगती थी. नाले में बाढ़ आने से गांव के लोगों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ग्रामीणों ने कवर्धा विधायक और वन मंत्री मोहम्मद अकबर को अपनी इस समस्या से अवगत कराया था.
बाढ़ की समस्या से निजात
ग्रामीणों की समस्या को मंत्री मोहम्मद अकबर ने संज्ञान में लिया. उन्होंने जिला पंचायत सीईओ से बात कर तत्काल महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत ग्रामीणों की समस्या दूर करने के निर्देश दिए. अकबर के निर्देश पर नाले की मरम्मत कर उसे पक्का कर दिया गया है. अब बाढ़ की समस्या का समाधान हो गया है.