छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: यहां मच्छरों का अंबार, फिर भी सफाई की दलील दे रहे हैं 'साहब' - chhattisgarh news

साफ-सफाई की व्यवस्था चरमराई हुई है. गंदी नालियों की वजह से यहां के लोग बदबू से परेशान हैं और मच्छर पनप रहे हैं.

नाली में भरा पड़ा है कचरे का अंबार

By

Published : Apr 30, 2019, 11:32 AM IST

कवर्धा:जिले में साफ-सफाई की व्यवस्था चरमराई हुई है. गंदी नालियों की वजह से यहां लोग बदबू से परेशान हैं और मच्छर पनप रहे हैं. स्थानीय लोगों ने पार्षद और मुख्य नगरपालिका अधिकारी से गुहार भी लगाई है इसके बावजूद भी यहां साफ-सफाई नहीं की गई है.

लबालब भरा हैं कचरा

सिर पर मंडरा रहा बीमारी का खतरा
बता दें कि यहां मच्छरों से होने वाली बीमारी का खतरा लगातार लोगों के सिर पर मंडरा रहा है. इस स्थिति में घर से निकलना मुश्किल हो गया है. शहर के कुछ नाले की सफाई लगभग एक साल से नहीं की गई है, जिसके कारण नालियां भर गई हैं और गंदगी का अंबार लग गया है.

बारिश में सड़क पर आ जाता है कचरा
वहीं बारिश के दिनों में नाले का पूरा कचरा सड़क पर आ जाता है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतें आती हैं. यहां पर कुछ नाले पांच से दस साल पहले बने थे, लेकिन इसकी भी सफाई आज तक नहीं हुई है.

पालिका की दलील, रोज करते हैं सफाई
इस संबंध में ईटीवी भारत ने जब नगरपालिका सीएमओ से बात की तो उनका कहना था कि सफाई वे रोज करा रहे हैं, यदि कहीं गंदगी है, तो उन्हें दिखाए जाने की बात कह रहे हैं. सीएमओ साहब का कहना है कि अगर कहीं गंदगी है तो उन्हें दिखाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details