कवर्धा:लॉकडाउन की वजह से मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने एक नई पहल की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन कबीरधाम ने डोनेशन ऑन व्हील्स की शुरुआत की है. कलेक्टर अवनीश कुमार शरण और नगर पालिका अध्यक्षऋषि शर्मा ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस वाहन के माध्यम से नगर के सामाजिक, स्वयंसेवी संगठन और नागरिक अब अपने घर पर ही रहकर लाॅकडाउन से प्रभावित जरूरमंद लोगों के लिए राहत पैकेट के लिए सहयोग दे सकते हैं. इसमें राशन और नकद राशि लोग दे सकते हैं. डोनेशन ऑन व्हील्स इसके बदले लोगों को रसीद भी देगा. जिला प्रशासन ने वाहनों के माध्यम से विभिन्न कॉलोनियों, व्यावसायिक परिसरों में लोगों से राहत पैकेट संकलित करना प्रारंभ किया है.