छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शहरी स्वास्थ्य केंद्र का बुरा हाल, छुट्टी पर डॉक्टर, वैकल्पिक डॉक्टर भी नदारद - शहरी स्वास्थ्य केंद्र

कवर्धा के वार्ड नंबर 6 के आदर्श नगर के शहरी स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर छुट्टी पर गए हैं, उनकी जगह पर वैकल्पिक डॉक्टर की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन वे डॉक्टर भी अस्पताल से नदारद हैं.

Urban health center
शहरी स्वास्थ्य केंद्र में नहीं हैं डॉक्टर

By

Published : Mar 12, 2020, 1:26 PM IST

कवर्धा:शहर के वार्ड नंबर 6 आदर्श नगर के शहरी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर छुट्टी पर चले गए हैं. इसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एक अन्य डॉक्टर की नियुक्ति यहां की गई है.

शहरी स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है डॉक्टर

लेकिन जिस डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है वे डॉक्टर भी अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं. इसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और मरीज अस्पताल से बिना इलाज कराए वापस जा रहे हैं.

जिला अस्पाताल में रहती है भीड़

कवर्धा जिला अस्पाताल में बड़ी-बड़ी बीमारियों व अन्य दुर्घटनाओं के मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं, जिसके कारण सामान्य बीमारी सर्दी-खांसी का इलाज कराने के लिए मरीजों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है. इस कारण मरीज शहरी स्वास्थ्य केंद्र जाते हैं.

निजी अस्पताल में इलाज कराने को मजबूर

आदर्श नगर के शहरी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के नहीं होने के कारण मरीज निजी अस्पतालों में मोटी रकम देकर इलाज कराने के लिए मजबूर हैं. वहीं शहरी स्वास्थ्य केंद्र से बगैर इलाज के वापस लौटे मरीज का कहना है कि सरकार की व्यवस्था ठीक नहीं है, इसे दुरुस्त करना चाहिए.

क्या बोले कलेक्टर

वहीं कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि अवकाश पर जाने वाले डॉक्टर और वैकल्पिक डॉक्टर के बारे में CHMO से पता करके ड्यूटी चार्ट जल्द लगवाता हूं और व्यवस्था में सुधार कराता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details