कवर्धा:शहर के वार्ड नंबर 6 आदर्श नगर के शहरी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर छुट्टी पर चले गए हैं. इसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एक अन्य डॉक्टर की नियुक्ति यहां की गई है.
लेकिन जिस डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है वे डॉक्टर भी अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं. इसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और मरीज अस्पताल से बिना इलाज कराए वापस जा रहे हैं.
जिला अस्पाताल में रहती है भीड़
कवर्धा जिला अस्पाताल में बड़ी-बड़ी बीमारियों व अन्य दुर्घटनाओं के मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं, जिसके कारण सामान्य बीमारी सर्दी-खांसी का इलाज कराने के लिए मरीजों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है. इस कारण मरीज शहरी स्वास्थ्य केंद्र जाते हैं.