छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा की तर्ज पर पंडरिया क्षेत्र के व्यापारियों को सहायता देने की मांग, मंत्री और विधायक को लिखा पत्र - Letter to Minister and MLA

कबीरधाम JCCJ के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र से माध्यम से पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के छोटे-छोटे व्यापारियों को आर्थिक सहायता पहुंचाने की मांग की है.

District President of Kabirdham JCCJ
JCCJ के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह

By

Published : Sep 29, 2020, 9:29 PM IST

कबीरधाम: JCCJ के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने पंडरिया-पांडातराई नगर पंचायत सहित अन्य स्थानों के छोटे व्यापारियों को कवर्धा की तर्ज पर आर्थिक सहयोग दिए जाने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने मंत्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक ममता चंद्रकार को पत्र लिखा है. कवर्धा विधायक और वन मंत्री मोहम्मद अकबर की ओर से लगातार अपने निर्वाचन क्षेत्र में जरूरतमंजद छोटे-छोटे व्यापारियों को कोरोना संक्रमण काल में आर्थिक मदद कर सहयोग प्रदान की जा रही है, जिसके लिए JCCJ जिलाध्यक्ष ने उनका आभार व्यक्त किया है.

पंडरिया विधायक लिखा पत्र

JCCJ के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने मांग करते हुए कहा कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसे जरूरतमंद व्यापारियों को भी मदद दी जाए. उन्होंने पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि, जिस तरह कवर्धा नगर पालिका सहित पिपरिया, बोड़ला, चिल्फी और लोहारा में जरूरतमंद छोटे-छोटे व्यापारियों को आर्थिक राशि मदद स्वरूप मिल रही है. ठीक उसी प्रकार हमारे पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के छोटे व्यापारियों को आर्थिक सहयोग दी जाए. ताकि एकरूपता और समानता दर्शित हो.

पढ़ें-पंडरिया: कंटेनमेंट जोन पर प्रशासन से बंद कराई दुकानें, पुलिस ने बाइक रैली निकाल लोगों को दी हिदायत

पंडरिया क्षेत्र के व्यापारियों को दें सहायता

आनंद सिंह ने अपनी मांगों में पंडरिया-पांडातराई नगर पंचायत सहित कुई-कुकदुर, कुंडा, दामापुर, कोदवागोडान, दुल्लापुर, मोहगांव, इंदौरी, दशरंगपुर, वीरेंद्रनगर सहित अन्य और व्यापारिक स्थानों के जरूरतमंद छोटे-छोटे फुटपाथ, ठेला, टप्पर के व्यापारी जैसे सब्जी, फल, सैलून, मोची की दुकान जैसी व्यापारियों के व्यापार शामिल हैं. उन लोगों जल्दी आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की अपील की है.

आर्थिक मदद से मिलेगा हौसला

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से सैकड़ों छोटे व्यापारियों की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है. काफी दिनों से इनकी दुकानें बंद हैं, जिसके चलते उनकी घर की परिवारिक और आर्थिक स्थिति पर बुरी तरीके से प्रभाव पड़ा है और आर्थिक तंगी की सामना करना पड़ रहा है. वहीं आनंद सिंह का मानना है कि अगर छोटे व्यापारियों को भी कवर्धा की तरह आर्थिक मदद मिलेगी तो उन्हें हौसला मिलेगा, जिससे आगे वे इस विपरीत परिस्थिति में भी लड़ सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details