कवर्धा:जनपद अध्यक्ष ज्योति भुनेश्वर चंद्राकर ने जनपद उपाध्यक्ष और कुछ सदस्यों के ऊपर खुद को अनदेखी करने का आरोप लगाया है.
जनपद अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष और सदस्यों पर लगाया गड़बड़ी का आरोप
कवर्धा जनपद अध्यक्ष की मानें तो जनपद उपाध्यक्ष और कुछ सदस्यों ने मिलकर सारा खेल कमीशन खोरी की वजह से किया है. जब निर्माण कार्य की सूची तैयार कर बैठक रखी गई थी, तो उसके बारे में अध्यक्ष को कोई सूचना नहीं दी गई थी, और न ही कोई चर्चा की गई थी. बाद में अपने पसंदीदा गांव में निर्माण कार्य की सूची तैयार करके उसे अनुमोदन करा लिया गया.
जनपद अध्यक्ष को इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने जनपद उपाध्यक्ष और सदस्यों की बैठक रखी तब इन सभी बातों का खुलासा हुआ, लेकिन बैठक में उपाध्यक्ष और वे सदस्यों जो इस कार्य के अनुमोदन में शामिल थे. वो सभी इस बैठक में अनुपस्थित रहे. ऐसे में अब जनपद अध्यक्ष खुद को अनदेखी किए जाने और उनकी अनुपस्थिति में बनाए गए विकास कार्य की सूची और बैठक की सूचना नहीं दिए जाने पर आपत्ति दर्ज कराने की बात कह रहे हैं.
पढ़े: सिंहदेव ने जिन्ना और सावरकर से की मोदी और अमित शाह की तुलना
इधर, जनपद सीईओ इस पूरे मामले में सदस्यों में समन्वय नहीं होने की वजह से ऐसी स्थिति निर्मित होना बता रहे हैं. वैसे जनपद सीईओ कार्रवाई नियमानुसार होने की भी बात स्वीकार रहे हैं.