छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जनपद अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष और सदस्यों पर लगाया गड़बड़ी का आरोप - vice president and members of disturbances

कवर्धा के जनपद अध्यक्ष ज्योति भुनेश्वर चंद्राकर ने जनपद उपाध्यक्ष और सदस्यों पर खुद को अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जब निर्माण कार्य की सूची तैयार कर बैठक रखी गई थी , तो उसके बारे में जनपद अध्यक्ष को कोई सूचना नहीं दी गई थी.

उपाध्यक्ष और सदस्यों पर लगाया गड़बड़ी का आरोप
उपाध्यक्ष और सदस्यों पर लगाया गड़बड़ी का आरोप

By

Published : Dec 11, 2019, 10:49 AM IST

Updated : Dec 11, 2019, 3:29 PM IST

कवर्धा:जनपद अध्यक्ष ज्योति भुनेश्वर चंद्राकर ने जनपद उपाध्यक्ष और कुछ सदस्यों के ऊपर खुद को अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

जनपद अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष और सदस्यों पर लगाया गड़बड़ी का आरोप


कवर्धा जनपद अध्यक्ष की मानें तो जनपद उपाध्यक्ष और कुछ सदस्यों ने मिलकर सारा खेल कमीशन खोरी की वजह से किया है. जब निर्माण कार्य की सूची तैयार कर बैठक रखी गई थी, तो उसके बारे में अध्यक्ष को कोई सूचना नहीं दी गई थी, और न ही कोई चर्चा की गई थी. बाद में अपने पसंदीदा गांव में निर्माण कार्य की सूची तैयार करके उसे अनुमोदन करा लिया गया.

जनपद अध्यक्ष को इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने जनपद उपाध्यक्ष और सदस्यों की बैठक रखी तब इन सभी बातों का खुलासा हुआ, लेकिन बैठक में उपाध्यक्ष और वे सदस्यों जो इस कार्य के अनुमोदन में शामिल थे. वो सभी इस बैठक में अनुपस्थित रहे. ऐसे में अब जनपद अध्यक्ष खुद को अनदेखी किए जाने और उनकी अनुपस्थिति में बनाए गए विकास कार्य की सूची और बैठक की सूचना नहीं दिए जाने पर आपत्ति दर्ज कराने की बात कह रहे हैं.

पढ़े: सिंहदेव ने जिन्ना और सावरकर से की मोदी और अमित शाह की तुलना

इधर, जनपद सीईओ इस पूरे मामले में सदस्यों में समन्वय नहीं होने की वजह से ऐसी स्थिति निर्मित होना बता रहे हैं. वैसे जनपद सीईओ कार्रवाई नियमानुसार होने की भी बात स्वीकार रहे हैं.

Last Updated : Dec 11, 2019, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details