पंडरिया : महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया महिला सम्मान समारोह (Women and Child Development Minister Anila Bhediya) में शामिल हुई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब मुख्यमंत्री का बागडोर भूपेश बघेल ने संभाला है, तब से राज्य में छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति और सभ्यता का अदभूत संगम देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ प्रदेश अपनी मूल संस्कृति, रीति-रिवाज, परम्परा और धार्मिक मान्यताओं के साथ आगे बढ़ रहा है.
सीएम भूपेश की अनिला भेड़िया ने की तारीफ :कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि '' मुख्यमंत्री बघेल ने स्वयं रूचि लेकर प्रदेश में प्रभु श्रीराम-सीता की वनवास को राम वन गमन पथ के रूप में चिन्हांकित 52 स्थलों को विकसित कराया है. उन्होंने कहा कि '' राज्य में माता कौशिल्या की मंदिर निर्माण कर, इससे पूरे माताओं का सम्मान हुआ है. प्रदेश महिला सशक्तिकरण और मान-सम्मान की दिशा में राज्य आगे बढ़ रहा है."Anila Bhediya praised CM Bhupesh
जनप्रतिनिधियों ने महिलाओं को दी शुभकामनाएं :संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति की पहचान देश दुनिया में बढ़ रही है.उन्होंने कहा कि राज्य छत्तीसगढ़िया रंग से रंग गया है और अपनी स्वाभिमान के साथ राज्य आगे बढ़ रहा है. उन्होंने इस अवसर पर राज्य सरकार की अनेक योजनाओं की जानकारी भी दी.''