छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में परेशान पत्नी ने की आत्महत्या का प्रयास, पति गिरफ्तार

कवर्धा सीटी कोतवाली क्षेत्र में पति से परेशान पत्नी ने जहर खाया. उसके बाद महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

कवर्धा पुलिस
कवर्धा पुलिस

By

Published : Dec 9, 2022, 9:41 PM IST

कवर्धा:छत्तीसगढ़ के कवर्धा सीटी कोतवाली क्षेत्र में पति से परेशान पत्नी ने आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां स्थिति सामान्य बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:टी शर्ट बताकर मॉर्फिन ड्रग्स की बुकिंग, इंदौर NCB ने सौदागरों को दबोचा

क्या था पूरा मामला:बताया जा रह है कि जितेंद्र पुरैनक और उसकी पति के बीच परिवारिक विवाद चल रहा था. दोनों ने कोर्ट मे तलाक के लिए आवेदन भी किए है. बावजूद आरोपी पति जितेंद्र पुरैनक आऐ दिन महिला के घर आकर पत्नी से पैसे की मांग करता है और नहीं देने पर बच्चे और पत्नी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता है. आये दिन की प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़ित महिला ने गुरुवार साम जहर सेवन कर लिया. जिससे महिला की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. फिलहाल महिला की स्तिथि समान्य है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी तत्काल अस्पताल पहुंचे और महिला का बयान दर्ज कराया और आरोपी पति को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस का बयान:एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि "गुरुवार को शहर की एक महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया था. जिसे तत्काल जिला अस्पताल मे भर्ती कराके इलाज कराया जा रहा है. महिला ने अपने पति जितेंद्र पुरैनक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर आरोपी पति जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी पर धार 294,452,606, बी,384 दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details