छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ड्रीम प्रोजेक्ट्स: कुछ ही महीने में गौठान से गायब हुआ चारा, पानी और शेड

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी के तहत कवर्धा जिले में मवेशियों के लिए गौठान बनाया गया था, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण सहसपुर लोहारा ब्लॉक के वीरेन्द्र नगर ग्राम पंचायत में बने गौठान महज कुछ ही महीने में दम तोड़ते हुए नजर आ रहा है.

Disorder in Gauthan
गौठान में अव्यवस्था

By

Published : Jun 3, 2020, 7:18 PM IST

कवर्धा:छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने के लिए नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी योजना की शुरुआत की है. जिससे किसानों को आर्थिक लाभ के साथ मवेशियों को खिलाने-पिलाने और देख-रेख की चिंता दूर हो, लेकिन योजना के तहत जिले में मवेशियों के लिए बनाए गए गौठान महज कुछ ही महीनों में दम तोड़ते हुए नजर आ रहा है. सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत वीरेन्द्र नगर में बने गौठान में ऐसा ही नजारा देखने को मिला. गौठान में जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से अव्यवस्था फैली हुई है.

गौठान का टूटा हुआ शेड

योजना के तहत ग्राम पंचायत वीरेन्द्र नगर में प्रशासनिक स्वीकृति से लगभग 16 लाख रुपए की लागत से गौठान का निर्माण कराया गया है. जहां ग्रामीणों के मवेशियों को एक सुरक्षित स्थान पर चारा मिल सके. साथ ही गौठान में काम करने वाले को रोजी-रोटी मिल सके और योजना के तहत वर्मी कंपोस्ट और जैविक खाद का निर्माण कर आत्मनिर्भर बना जा सके, लेकिन यहां के गौठान में ऐसा कुछ भी होता नजर नहीं आ रहा है.

गौठान में पानी की कमी

गौठान में कई तरह की अव्यवस्था

गौठान में कई तरह की परेशानियां हैं, जिसके कारण ग्रामीण अपने मवेशियों को यहां नहीं भेज रहे हैं. गौठान के पानी टंकी लंबे समय से सुखा पड़ा है. वहीं चारे की कमी भी है. इसके अलावा गौठान में आस्थाई शेड बनाना गया था, जो जर्जर हो चुका है और मवेशियों के छांव के लिए दूसरा कोई इंतेजाम नहीं किया गया है. दरअसल, योजना की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को सौंपी गई है, लेकिन उनके ध्यान नहीं दिए जाने के कारण गौठान की हालत बद से बदतर होती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details