कवर्धा :शराब दुकान के बाहर दुकान लगाने वाले दिव्यांग युवक ने आबकारी विभाग के 2 इंस्पेक्टरों पर रिश्वत न देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत युवक ने एसपी से की है.
कवर्धा :आबकारी इंस्पेक्टर पर दिव्यांग से मारपीट और रिश्वत मांगने का आरोप - Excise Inspector Nitin Khanduja
दिव्यांग ने आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर पर मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़ित का आरोप है कि इंस्पेक्टर रिश्वत मांगता और बदसलूकी करता है.
दिव्यांग युवक ने आबकारी निरीक्षक नितिन खंडूजा पर मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. युवक ने बताया कि उसने दोनों इंस्पेक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है. उसने कहा कि अगर 'उसे न्याय नहीं मिलता है तो वह इसके लिए परिवार सहित धरने पर बैठेगा'. वहीं इस पूरे मामले में आबकारी विभाग के निरीक्षक नितिन खंडूजा ने इस आरोप को झूठा बताया है. विभाग का कहना है कि युवक दुकान की आड़ में अवैध रुप से शराब बेचने का काम करता है, जिस पर कार्रवाई करने पर उसने विभाग पर आरोप लगाया है.
पूरे मामले में एसपी ने युवक की शिकायत पर जांच करने की बात कही है.