छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhan tihar 2022: कवर्धा में उपार्जन केंद्रों में हुई धान खरीदी की शुरुआत - इंदौरी धान खरीदी केंद्र

कवर्धा जिले में मंगलवार से धान खरीदी की शुरुआत की गई. जिले में कुल 103 धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें अधिकतर खरीदी केंद्रों में सन्नाटा पसरा रहा. जिले मे 2% किसानों ने ही अब तक धान की कटाई की है. कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने विभिन्न खरीदी केंद्रों का अवलोकन किया. इस दौरान धान बेचने आए किसानों का अधिकारियों ने स्वागत भी किया.

peddy procurement in kawardha
उपार्जन केंद्रों में हुई धान खरीदी की शुरुआत

By

Published : Nov 1, 2022, 10:17 PM IST

कवर्धा: प्रदेशभर में राज्य सरकार के निर्देश पर समर्थन मूल्य मे धान खरीदी शुरु कर दी गई है. किसानों के हित को देखते हुए इस वर्ष सरकार ने समय से एक माह पूर्व ही धान खरीदी प्रारंभ किया है. इससे पहले धान खरीदी 01 दिसंबर से शुरू की जाती थी. पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर इंदौरी धान खरीदी केंद्र व कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने लालपुर कला खरीदी केंद्र में पूजा अर्चना की.

उपार्जन केंद्रों में हुई धान खरीदी की शुरुआत

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने विभिन्न खरीदी केंद्रों का अवलोकन किया. कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने धान बेचने आए किसानों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान धान बेचने आए किसानों का अधिकारियों ने स्वागत भी किया. उन्होंने लोगों को शहर के पीजी कॉलेज ग्राउंड मे होने वाले राज्योत्सव मेले में शामिल होने का न्योता भी दिया.

यह भी पढ़ें:Dhan kharidi tihar 2022 छत्तीसगढ़ में मंत्री अमरजीत भगत ने की धान खरीदी की शुरुआत


04 लाख 67 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य: कवर्धा जिले मे 01 लाख 08 हजार 690 हेक्टेयर मे धान की फसल लगाई गई है. जिनमें 01 लाख 22 हजार 332 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है. धान की खरीदी करने जिले में 103 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. इस साल जिला प्रशासन ने 04 लाख 67 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है. जो पिछले साल की तुलना लगभग 50 हजार मैट्रिक टन अधिक है. साथ ही प्रशासन ने किसानों की धान खरीदी के बारदाने की भी पर्याप्त में व्यवस्था की है, ताकि बारदाना की कमी के चलते धान खरीदी प्रभावित ना हो.

15 नवम्बर के बाद बढ़ेंगी धान की आवक: जानकारो के मुताबिक इस वर्ष जिले में किसानों ने देर से पकने वालेधान धान के किस्मों की बोवाई की है. साथ ही इस वर्ष लगातार बारिश होने से खेत सूख नहीं पाए हैं. खेत अधिक गिला होने के कारण धान की कटाई नहीं हो पाई है. जिले मे लगभग 02 % किसानों के ही धान की कटाई हो पाई है. बाकी किसानों की फसल कटी नहीं है. अनुमान है की 15 नवम्बर के बाद खरीदी केंद्रों मे धान का आवाक बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details