कवर्धा: राजनांदगांव बाइपास के पास बादशाह ढाबे में शराब परोसने की खबर पर सिटी कोतवाली पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है. पुलिस ने ढाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.
सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बादशाह ढाबे में अवैध रुप से शराब की बिक्री की जा रही है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने ढाबे पर दबिश दी और संचालक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 2 लाख 4 हजार 2 सौ रुपए कीमत की शराब जब्त की गई है. इसके साथ ही संचालक की गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.
कार में रखकर कर रहा था शराब की सप्लाई
सिटी कोतवाली थाना टीआई मुकेश सोम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ढाबे में छापेमारी कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान पता चला कि ढाबे का संचालक योगीराज ठाकुर अपनी कार से शराब की सप्लाई करता है. मौके से 30 से 40 बोतल शराब भी मिली. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें:दर्दनाक: कवर्धा में सांप काटने से माता-पिता और मासूम की मौत
लॉकडाउन के बावजूद हो रही अवैध बिक्री
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान शराब बिक्री पर रोक लगी थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने आदेश जारी कर शराब बेचने की अनुमति दी थी. अब कुछ लोग इसका फायदा उठाकर अवैध रूप से शराब की सप्लाई कर रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश में ऑनलाइन भी शराब की बिक्री की जा रही है.